Post Views 1181
August 13, 2019
2156 #मधुकर कहिन
*मित्र आनंद शर्मा का सपना ...*
नरेश राघानी
आज सुबह ऑफिस आया तो पत्रकार मित्र *आनंद शर्मा* पहले से ही ऑफिस में मौजूद थे।औपचारिकताओं के बाद आनंद बोला - *भाई !!! रात को एक सपना आया। उस सपने से मैं चौक कर जाग गया। उसके बाद नींद नहीं आई।* आनंद ने बताया कि उसे सपने में यह दिखाई दिया कि- *जयपुर शहर में बड़े संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जो कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने बुलाया है। आयोजन के निमंत्रण पत्र में सभी प्रेस बंधुओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है । सब लोग संवाददाता सम्मेलन हेतु सभागार में एकत्रित हो गए हैं। और भोजन प्रसादी का इंतजार कर रहे हैं। ऐन वक्त पर खाना बनाने वाला बावर्ची किसी आपात कारण की वजह से गायब हो जाता है। जिसके गायब होते ही सचिन पायलट की सर पर परेशानी की सिलवटें आ जाती हैं । और वह परेशान होकर अजमेर के कांग्रेसियों जैसे विजय जैन ,महेंद्र सिंह रलावता ,श्याम प्रजापति ,अतुल अग्रवाल , शिव बंसल, अनुपम शर्मा इत्यादि अपने चेलों को बुलाकर कहते है कि - भैया बावर्ची पकड़ कर लाओ !!! इंतेज़ाम करो , मीडिया वाले बाहर बैठे हैं खाना खिलाना है। जिस पर यह सभी टीम बांटकर कोई बावर्ची ढूंढने ,कोई दोना पत्तल इकट्ठा करने , कोई पानी की कैंपर लेने की बात कहकर वहां से चल देते हैं। बहुत देर इंतजार के बाद भी कोई वापस नहीं लौटता। जिस पर वहां मौजूद मीडिया कर्मी पुनः नाराज़ होकर खाना जल्दी परोसने की बात दौहराते हैं । परेशान होकर सचिन पायलट खुद रसोई घर में जाते हैं। और आटे का डब्बा उठाकर , आटा और पानी परात में डाल कर, आटा गूंथने लगते हैं । और अजमेर के कांग्रेसियों को कोसते हुए बड़बड़ाते हैं । तो उनका हाथ आटे के डिब्बे पड़ जाता है । जिससे आटे का डिब्बा धड़ाम से नीचे गिर जाता है पायलट के पूरे कपड़े आटे से सन जाते हैं। धड़ाम की आवाज से आनंद शर्मा की नींद खुल जाती है।*
आनंद का सपना सुनकर मुझे बड़ा अजीब लगा। मैंने आनंद को कहा - *यार !!! सपनों के पीछे स्वप्न शास्त्र के अनुसार स्वप्न फल भी होता है न ?* आनंद क्योंकि ज्योतिष और स्वप्न शास्त्र का विद्यार्थी रहा है । और अब तो ज्योतिष शास्त्र संबंधित संस्कृत अकादमी के शिविरों में व्याख्यान हेतु जाता भी रहता है । इसीलिए आनंद खुद सपनों का अध्ययन करके उसका फल बताने में सक्षम है। मेरे कहने पर जब आनंद ने थोड़ी देर बैठकर जब इस तरह के स्वप्न के फल के बारे में अध्यन किया तो जाना कि - *आटा गूंथना और आटा गिरना जैसी घटना का स्वप्न फल - पद मान और प्रतिष्ठा कम होने से जुड़ा होता है।* जिस पर अंततः यह निष्कर्ष निकला कि निकट भविष्य में हो सकता है - *सचिन पायलट को उनके सहयोगी और राजनैतिक सहयोगी कोई काम नहीं आएंगे। जिससे पायलट के पद और प्रतिष्ठा पर खतरे के बादल मंडरा सकते हैं।* या फिर यह भी संभव है कि - आने वाले 3 महीने में सचिन पायलट को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़े। अब यह सब होगा या या या नहीं होगा ??? यह तो भविष्य की गोद में है । परंतु हाँ फिलहाल मित्र आनंद शर्मा के स्वप्न अनुसार अजमेर के कांग्रेसी पायलट का साथ जरूर छोड़ चुके हैं यह ज़रूर दिखाई दे रहा है।
जय श्री कृष्ण
नरेश राघानी
प्रधान संपादक
www.horizonhind.com
9829070307
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved