Post Views 11
December 3, 2018
जाेधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी सोमवार को रावण का चबूतरा मैदान में चुनावी सभा करेंगे। मोदी तीन चुनावों से लगातार जोधपुर में सभा कर रहे हैं। वही मोदी हैं, जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में इसी मैदान से हुंकार भरी थी और पांच महीने बाद ही वे प्रधानमंत्री बने थे। बतौर प्रधानमंत्री जोधपुर में यह उनकी पहली सभा है, और इस बार वे राजस्थान में भाजपा की सरकार दोहराने आ रहे हैं।
जोधपुर भाजपा की बड़ी उम्मीद लगी हैं मोदी पर, क्योंकि उनकी सभाओं के कारण ही वोटों का ध्रुवीकरण हुआ और सूरसागर व शहर की दोनों सीटें पिछले दोनों चुनाव में भाजपा की झोली में आई थी, अन्यथा दोनों सीटें फंसी हुई थी। वैसी ही स्थिति इस बार भी पैदा हो गई है।
सूरसागर में कांग्रेस ने मुस्लिम चेहरा लगातार तीसरी बार उतारा है, परंतु शहर सीट पर आेबीसी कार्ड खेल दिया है, जो भाजपा की गणित बिगाड़ रहा है। इसलिए मोदी की सभा से उन्हें इस बार भी ध्रुवीकरण की हैट्रिक लगने की उम्मीद है। भाजपा को लगता है कि मोदी की सभा के बाद सारे समीकरण 2013 जैसे हो जाएंगे और भाजपा फिर से बढ़त लेकर कांग्रेस को पछाड़ेगी। शहर और देहात भाजपा ने मोदी की सभा में एक लाख लोगों को जुटाने का टारगेट बनाया है। वह गांव-गांव से लोगों को लाने की तैयारी कर चुकी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved