Post Views 1071
January 12, 2018
जापान में गुरुवार रात भारी बर्फबारी ने लोगों की नींद उड़ा दी. जापान के निगाता में भारी बर्फबारी के चलते करीब 430 लोग रातभर एक ट्रेन में फंसे रहे. बर्फबारी का नजारा कुछ ऐसा था कि जापानी समुद्र तट का ज्यादातर हिस्सा बर्फ की चादर से ढका हुआ था. रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
जेआर ईस्ट रेलवे कंपनी की निगाता शाखा के प्रवक्ता शिनिची सेकी ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 15 घंटे तक ट्रेन को रोक के रखा गया, जिसके बाद आज यानी शुक्रवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन को फिर से रवाना किया गया.
जैसे ही ट्रेन सेवा शुरु हुई बचाव दल ने लोगों को बचाने का काम शुरु कर दिया. बचाव दल के एक अधिकारी के अनुसार पांच यात्रियों, जिसमें एक आदमी और चार लड़कियों की हालात को गंभीर पाया गया था. जिन्हें तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया. आधे से ज्यादा यात्रियों को उनके परिवार वाले ट्रेन के ठीक होने से पहले ही लेने आ गए थे. कुछ यात्रियों ने आप बीती बताते हुए कहा कि ट्रेन में एक ही वॉशरूम था और टॉयलेट पेपर भी खत्म हो चुके थे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved