Post Views 841
January 5, 2018
काबुल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भीड़ के निकट गुरुवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरात राहिमी ने बताया, एक आत्मघाती हमलावर ने एक प्रदर्शन के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों के निकट खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया.
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरोह ने बताया कि 11 शव शहर के आसपास के अस्पतालों में ले जाये गये है. इनके अलावा 25 घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया है. वाहिद ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved