Post Views 841
December 30, 2017
फ्रांस में हमले की योजना बनाने के आरोप में एक पुरुष व एक महिला को देश की आंतरिक खुफिया एजेंसी डीजीएसआई ने गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को बीएफएमटीवी के हवाले से बताया कि दोनों लोगों के बीच कोई संबंध नहीं लग रहा है. 21 वर्षीय पुरुष को लियोन और 19 वर्षीय महिला को पेरिस में पकड़ा गया है. पिछले कुछ वर्षो में फ्रांस आतंकवादी हमलों का प्रमुख निशाना बन गया है. पेरिस में 13 नवम्बर 2015 को सात जगहों पर गोलीबारी और विस्फोटों ने फ्रांस को हिला कर रख दिया था. इस हमले के बाद देश में आपातकालीन सुरक्षा नियम लागू किया गया जिसके बाद से वहां कई हमले हुए.
यह भी पढ़ें : सरकार ने कहा था कि राफेल विमान सौदे को करेंगे सार्वजनिक, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं
नीस के रिवेरा शहर में 2016 में बास्तीय दिवस पर हुए हमले में एक व्यक्ति ने भीड़ के उपर गाड़ी चला दी जिसमें 86 लोगों की मौत हो गई थी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved