Post Views 881
December 30, 2017
अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन में गोलीबारी की एक घटना में बंदूकधारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ह्यूस्टन पुलिस विभाग के कार्यकारी सहायक प्रमुख ट्रॉय फिनर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि हमलावर वाहनों की मरम्मत करने वाली एक दुकान का पूर्व कर्मचारी था. उसने दुकान के ही दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के कैलिफोर्निया में फायरिंग से मचा हड़कंप, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद हमलावर बाहर आया और खुद को भी गोली मार ली. फिनर ने कहा कि घटना के दौरान कई लोग दुकान के अंदर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमलावर के परिवार से संपर्क किया है. हालांकि, पुलिस ने यह बताने से इनकार कर दिया कि हमलावर पुरुष है या महिला.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved