Post Views 41
November 14, 2017
राजस्थान में मेजर वाटर प्रोजेक्ट्स में चल रहे मिलीभगत के खेल और देरी को लेकर बदनामी झेलने के बाद अब जलदाय विभाग प्रोजेक्ट्स की भौतिक और वित्तीय प्रोग्रेस को लेकर रिपोर्ट कार्ड तैयार करने में जुटा है. विभाग की ओर से मेजर वाटर प्रोजेक्ट्स की 12 बिन्दुओं पर समीक्षा करने के लिए सभी प्रोजेक्ट्स की चैकलिस्ट तैयार की जा रही है.
दरअसल जलदाय विभाग के मेजर प्रोजेक्ट्स में ठेका कंपनियों और इंजीनियरों के साथ आलाधिकारियों की मिलीभगत से बड़ा खेल चल रहा था. एसीबी की कार्रवाई के बाद इस खेल का पर्दाफाश हुआ. इंजीनियर्स और ठेका कंपनियों की मिलीभगत से चल रहे करोड़ों रुपए के खेल का खुलासा होने के बाद अब विभाग प्रोजेक्ट कंपनियों पर सख्ती से कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.
विभाग की ओर से तैयार की गई चैकलिस्ट में कंपनियों के कार्यों की प्रोग्रेस और घटिया काम, प्रोजेक्ट्स में देरी के लिए जिम्मेदारी तय करने, कंपनियों को प्रॉपर नोटिस जारी करने, कंपनियों के रिप्लाई की समीक्षा करने, विभाग की ओर से काउंटर जवाब तैयार करने, प्रोजेक्ट रिअसाइन करने के लिए फाइनल कारण तय करने के साथ ही रिस्क एंड कॉस्ट के आधार पर प्रोजेक्ट रिअसाइन करने की प्रक्रिया के फाइनल निर्णय का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है. ताकि कंपनी की ओर से कार्रवाई को न्यायालय में चैलेंज नहीं किया जा सके और विभाग कंपनियों पर पैनल्टी लगाकर या कार्यों को सबलैट कर समय पर वाटर प्रोजेक्ट्स कार्य पूरा करवा सके.
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved