Post Views 1001
October 21, 2017
दिवाली पर घर पहुंचने के लिए लोगों में जितना उत्साह दिख रहा है उतनी ही परेशानियां रोडवेज और रेवले प्रशासन के लिए बढ़ गई हैं. भारी भीड़ के चलते सकुशल सेवाओं के संचालन भी चुनौती बन गया है. छोटी दिवाली यानि बुधवार को राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप बस अड्ड़े के साथ रेलवे स्टेशनों पर जमकर भीड़ रही. बसों की छताें पर ही नहीं ट्रेनों की छतों पर भी लोग बैठै नजर आए.
ट्रेनों में वेटिंग कन्फर्म नहीं हो रही और जनरल कोच पहले से भरे हुए हैं. रोडवेज के सिंधीकैम्प बस स्टैंड पर रोजाना करीब 25 हजार यात्रियों का आवागमन होता है, लेकिन बुधवार को यह संख्या करीब 38 हजार से ज्यादा पहुुंच गई.
यहां के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन
रोडवेज प्रशासन को उत्तरप्रदेश के अलीगढ़, आगरा, मथुरा, कानपुर, बरेली, फर्रूखाबाद आदि रूटों पर करीब एक सौ अतिरिक्त बसें चलानी पड़ रही हैं. इसी तरह दिल्ली से जयपुर आने के लिए 15 सुपरलग्जरी बसें अतिरिक्त चलाई गई हैं. इसके बावजूद भी बस स्टैंड पर यात्रियों को बसों का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
रेलवे स्टेशन पर डेढ़ गुना ज्यादा यात्री
जयपुर जंक्शन पर भी बुधवार को आम दिनों की तुलना में करीब डेढ़ गुना तक यात्री भार दिखा. . जंक्शन से वाराणसी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस, काठगोदाम जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस, सियालदाह एक्सप्रेस और भुज-बरेली एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में पैर रखने को भी जगह नहीं रही. जनरल डिब्बे खचाखच भरकर चल रहे हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved