Post Views 991
October 18, 2017
राजस्थान कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी किरण सोनी गुप्ता की पेंटिंग को दुनिया के सबसे बड़े लॉवर संग्रहालय में आयोजित एक प्रदर्शनी के लिए चुना गया है.
किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि उनके आर्टवर्क शेल्टर को पेरिस की नेशनल बीओक्स आर्ट्स सोसाइटी द्वारा पेरिस में आगामी 7 से 10 दिसंबर, 2017 तक आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के लिए चुना गया है.
गुप्ता ने इससे पहले भी यहां पूजाटाइम्स और नरेगा के अपने कामों को प्रदर्शित किया था. वह एकमात्र
भारतीय कलाकार हैं ,जिन्होंने इस प्रकार का कीर्तिमान हासिल किया है.
पेरिस का लॉवर संग्रहालय दुनिया का सबसे बड़ा कला संग्रहालय है, जहां प्रत्येक वर्ष 8 मिलियन आगंतुक आते हैं. संग्रहालय में 3,80,000 कला वस्तुओं का संग्रह है, जिसमें नारी सौन्दर्यता की प्रतीक मोनालिसा से लेकर वीनस के डी मिलो कला के क्लासिक काम संग्रहित हैं.
उल्लेखनीय है कि किरण सोनी गुप्ता के आर्टवर्क की प्रदर्शनियां देश विदेश के कला संग्रहालयों में लगती रही हैं. पेरिस के लॉवर संग्रहालय में 7 से 10 दिसंबर, 2017 तक लगने वाली उनकी कृति आर्टवर्क शेल्टर (आश्रय) में मनुष्य की आवास और सुरक्षा की जरूरतों को दर्शाया गया है. साथ ही यह चित्रकारी भावनात्मक और आध्यात्मिक स्तर पर सुरक्षा और सुरक्षा की आवश्यकता के प्रतीक का प्रतिबिंब भी है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved