Post Views 751
October 18, 2017
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने कहा है कि किसी भी हाल में बाल अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए .
चतुर्वेदी एक दिन पहले नोखा पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय बैठक को सम्बोधित कर रही थीं. उन्होंने ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर की बाल अधिकार संरक्षण समितियों का अविलम्ब गठन कर इनकी नियमित बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिये हैं .
उन्होंने कहा कि समितियां सुनिश्चित करें कि बच्चों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के बेहतर अवसर मिलें साथ ही गांवों में बाल विवाह न हों, बच्चे बाल श्रम में लिप्त नहीं हों.
इससे पहले मनन 9 अक्टूबर को झुंझुनूं दौरे पर रहीं. वहां जिला प्रशासन तथा नगर परिषद की ओर से शहर की दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से बेटी बचाने, पर्यावरण सुधारने, स्वच्छ भारत अभियान का संदेश तो दिया गया है. इस दौरान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने स्कूली बच्चों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने स्वयं भी शहर की दीवारों पर पेंटिंग कर बेटी बचाने का संदेश दिया.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved