Post Views 811
October 18, 2017
राजस्थान सरकार अगले छह महीने में कई अौर नई आवासीय योजनाएं लेकर आने वाली है.
नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री तथा राजस्थान आवासन मण्डल के अध्यक्ष श्रीचन्द कृपलानी ने मंगलवार को ये जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी नागरिकाें को उनका अपना आवास मुहैया करवाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी.
कुपलानी मंगलवार को मण्डल मुख्यालय में मण्डल की आवासीय कॉलोनियों को स्थानीय निकायों को
हस्तांतरण समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री जन आवास योजना का भी यही उद्देश्य है कि प्रदेश में आवासहीन व्यक्तियों को सस्ती दर पर आवास उपलब्ध हो सके.
उन्होंने कहा कि राजस्थान आवासन मण्डल का स्वर्णिम इतिहास रहा है तथा उनका प्रयास होगा कि आवासन मण्डल अपनी नई योजनाओं एवं कार्यक्रमों द्वारा देश में प्रथम स्थान प्राप्त करें.
मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि आवासन मण्डल ने जयपुर में मानसरोवर, प्रतापनगर, जवाहर नगर तथा मालवीय नगर जैसी सुविकसित आवासीय योजनाएं बनायी है, अब मण्डल की कार्य प्रणाली में सुधार लाया जायेगा तथा पुरानी आवासीय कॉलोनियों को योजनाबद्ध ढ़ंग से पूरा किया जायेगा ताकि मण्डल अपनी पुरानी साख को पुनः प्राप्त कर सके.
उन्होंने कहा कि आने वाले 6 माह में प्रदेश में अनेक नई आवासीय योजनाएं आरंभ की जायेगी जिसमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जायेगा.
आरंभ में मण्डल के आवासन आयुक्त डॉ. के.बी. गुप्ता ने मण्डल के कार्य योजना का विस्तार से परिचय देते हुए कहा कि एक समय था जब आवेदक मण्डल के आवास लेने को लालायित रहते थे.
उन्होंने कहा कि मण्डल ने प्रदेश की आवास समस्या का हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है तथा प्रदेश में अब तक 155 आवासीय योजनाएं विकसित कर लगभग ढाई लाख आवासों का निर्माण किया है जिनमें से 60 प्रतिशत आवास अल्प एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग हेतु बनाये गए हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved