Post Views 841
October 18, 2017
राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने इस दिवाली प्रदेश के सवा ग्यारह लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों को 7वें वेतनमान का तोहफा दिया है. धनतेरस के दिन मंगलवार को सरकार की ओर से इसकी घोषणा के साथ ही सरकारी मुलाजिमों की बेसिक सैलेरी में 32 % तक का इजाफा हो गया.
14% बढ़ा वेतन, अधिकतम 2.18 लाख
सावतें वेतनमान के लागू होने के बाद अब राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों का वेतन न्यूनतम 14 फीसदी बढ़ गया है. इस वेतनमान के लागू होने के बाद अब सरकारी मुलाजिमों की सबसे कम तनख्वाह 17,700 रुपए हो गए है, जबकि अधिकतम 2 लाख 18 हजार 600 रुपए तक पहुंच गई है. मुख्य सचिव की सैलेरी अब 2 लाख 25 हजार रुपए हो गई है
.दिनभर चर्चाओं के बाद शाम को की गई घोषणा
सातवें वेतन आयोग के लागू होने की चर्चा धनतेरस के दिन सुबह से ही थी. कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच इसकी घोषणा को लेकर खासी उत्सकुता भी नजर आई. हालांकि, देर शाम सीएम वसुंधरा राजे के अजमेर दौरे से लौटने के बाद ही घोषणा हुई. राजे ने एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सातवें वेतनमान को लागू करने के लिए कैबिनेट मीमो पर साइन कर घोषणा की.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved