Post Views 1001
October 17, 2017
एसडीएम के आदेश पर विवाहिता के आठ माह के बच्चे को लेने राजस्थान में नारनौल के गांव बांस किरारोद गए पुलिसकर्मियों से गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। विवाहित के परिजनों की भी पिटाई की गई। मामले में बहरोड़ थाने के पुलिसकर्मियों ने नारनौल पुलिस थाना में विवाहिता के ससुराल पक्ष के तीन जनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित के पति को गिरफ्तार किया गया है। बच्चे को छीनकर ले गए थे ससुराल वाले...
बहरोड़ पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल कालूराम शर्मा ने बताया कि मधु सैनी की शादी वर्ष 2015 में नारनौल के बांस किरारोद में हुई। शादी के बाद ससुराल के लोग परेशान करते थे। वह पीहर में रहने लगी। विवाहिता के आठ माह के बेटे अंश को डेढ़ माह पहले ससुराल के लोग छीनकर ले गए। पीड़ित ने एसडीएम सुरेश यादव को रिपोर्ट पेश कर बच्चे को दिलाने की मांग रखी। एसडीएम के आदेश पर सोमवार को पीड़ित मधु सैनी, उसकी मां रेशमी देवी उसका मामा लालाराम, सिपाही प्रद्युम्न के साथ गाड़ी से पीड़ित के ससुराल गए। जहां ससुराल जनों से समझाइश कर बच्चे को लेकर नारनौल जा रहे थे।
चप्पलों से पुलिसकर्मी की हुई पिटाई
- गांव से दो किलोमीटर दूरी पर पीड़ित के पति वीरेंद्र सैनी, ससुर सोमदत्त देवर सुरेन्द्र बाइक पर आए और वाहन के आगे बाइक लगा दी। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकी तो उक्त लोगों ने लाठी-डंडों चप्पलों से पुलिसकर्मी से मारपीट शुरू कर दी। बच्चे को लेकर भाग गए। मारपीट में पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई। घटना के संबंध में नारनौल के सदर पुलिस थाने में मारपीट राजकार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाने पर वीरेंद्र सैनी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
दो बहनों की हुई थी शादी
पीड़ित मधु ने बताया कि उसकी छोटी बहन नीतू की शादी किरारोद में वर्ष 2015 में हुई थी। जहां ससुराल पक्ष के लोग एक साल बाद उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। नारनौल में दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। कार्रवाई नहीं हुई तो बहरोड़ पुलिस को रिपोर्ट दी गई। ससुराल जनों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से वे बच्चे को लेकर चले गए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved