Post Views 1011
October 17, 2017
राजस्थान भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने सोमवार को देहात और शहर भाजपा कार्यसमिति की बैठक में पार्टीजनों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और भाजपा का गुणगान कर कांग्रेस की बुराइयां के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार की पार्टी है जबकि भाजपा पारिवारिक.
बैठक में प्रत्येक बूथ को कांग्रेस मुक्त करने, संगठन में व्यवस्था और संचालन का पाठ पढ़ाते हुए उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों को आगाह किया कि कार्यकर्ता ही भाजपा की पूंजी हैं, इसका खास खयाल रखें. उन्होंने कार्यकर्ताओं के कामों को तवज्जों देने पर जोर दिया.
चंद्रशेखर ने कहा कि कार्यकर्ता हमारी सबसे बड़ी पूंजी और ऊर्जा का स्रोत हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार के साथ विचारधारा को आम आदमी तक पहुंचाने के कार्यक्रम हाथ में लिए हैं. सुशासन हमारा संकल्प है. देश और प्रदेश की सरकारों ने जनकल्याण के अब तक के सबसे ज्यादा काम किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण मॉडल सरकार बनी है.
बैठक में प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक फीडबैक लिया. आगामी संगठनात्मक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया. बैठक में पश्चिम विधायक डॉ गोपाल जोशी, जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, संभाग संगठन प्रभारी मनीष पारीक समेत शहर भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे .
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved