Post Views 801
October 17, 2017
निजी मकान पर पुलिस के जवानों से मजदूरों की जगह काम करवाने और सरकारी वाहनों के दुरुपयोग करने के आरोपों से घिरे पुलिस अफसर रघुवीर सैनी ने खुद को पाक साफ बताया है. वायरल वीडियो के बारे उन्होंने कहा है कि ये सब गलत व्यक्ति का कृत्य है.
उन्होंने सरकारी संसाधनों और सिपाहियों की ड्यूटी निजी कार्यों में लगाने पर चुप्पी साधते खुद को शुद्ध सात्विक जीवन जीने वाला बताया. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे अधिकारी जानते हैं, मेरे मिलने वाले जानते हैं, मैं इसी इलाके में करीब सवा पांच साल डिप्टी एसपी रहा, घर पर तीन-चार घंटे ज्यादा नहीं रहता था.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved