Post Views 861
October 17, 2017
राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के एक आला अफसर के बंगले पर मजदूरी करते जवानों के चौंकाने वाले वीडियो फुटेज सामने आएं हैं. इन वीडियो क्लिपिंग में पुलिसकर्मी निर्माण कार्य और सामान ढुलाई करते नजर आ रहा हैं.
नाम ने बताने की शर्त पर जयपुर पुलिस के एक सिपाही ने न्यूज18 हिंदी/ईटीवी राजस्थान को बताया कि यह निर्माण कार्य शांति निवास करतारपुरा, जयपुर में चल रहा है. यहां सिपाहियों को अपने निजी हितार्थ पद और रसूख का डर दिखाते हुए अफसर निजी काम में लगाए हुए हैं.
बताया जा रहा है कि यह बंगला राजस्थान पुलिस सेवा के 1998 बैच के अधिकारी और 13वीं बटालियन आरएसी (जेल सुरक्षा) के कमाण्डेंट रघुवीर सैनी का है. यहां एक दर्जन से अधिक पुलिस जवान पिछले कई दिनों से निर्माण में मजूदरों की तरह 12-12 घंटे काम में जुटे हैं. सिपाहियों के बंगले पर फावड़े चलाते के कुछ वीडियो क्लिपंग सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved