Post Views 1001
October 16, 2017
वेतन कटौती के विरोध में करीब एक सप्ताह से मैस का बहिष्कार कर आंदोलन कर रहे पुलिसकर्मियों की मांगों पर ध्यान नहीं देने पर सोमवार को सामूहिक अवकाश पर जाने की अनुमति मांगी.
नावां थाने पुलिसकर्मियों ने सरकार के निर्णय और आंदोलन को लेकर अपनाए जा रहे रवैए के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि वे मौन रूप से सरकारी निर्णय का विरोध कर रहे हैं, जिसे सरकार हल्के में ले रही है.
गौरतलब है कि सरकार ने वर्ष 2006 के बाद लगे 2400 व 2800 ग्रेड पे वाले पुलिसकर्मियों के निर्धारित वेतन में कटौती का आदेश पारित किया है, जिसके विरोध में पुलिसकर्मी गत 9 अक्टूबर से आंदोलनरत हैं.
पुलिसकर्मियों का कहना है कि 24 घंटे ड्यूटी के लिए तैयार रहने के बावजूद उन्हें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बराबर वेतन दिया जा रहा है. शांतिपूर्वक आंदोलन के बावजूद सरकार द्वारा उनकी मांगें नहीं मानने पर सोमवार को पुलिसकर्मियों ने सामूहिक अवकाश पर जाने की तैयारी कर ली.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved