Post Views 771
October 16, 2017
पांच दिवसीय दीपों का त्यौहार दीपावली का आगाज कल धनतेरस से शुरू हो जाएगा. भरतपुर के व्यापारी अधिक ग्राहकों की उम्मीद में अपनी दुकानों को सजाकर बैठे हैं. वहीं ग्राहक भी नए-नए सामानों से भरे बातारों के एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हैं.
बाजार में दुकाने सजकर तैयार हैं, लेकिन दुकानदारों का अधिकतर समय ग्राहकों के इंतजार में ही निकल रहा है. किसी भी दुकान पर नजर डालने पर नाम मात्र के ही ग्राहक शॉपिंग करने पहुंच रहे हैं. वयापारियों ने बताया कि पिछले साल हुई नोटबंदी और इस साल लागू हुए जीएसटी के कारण कम ही लोग बाजारों का रुख कर रहे हैं.
शहर में लक्ष्मी गणेश की बिक्री के लिए दर्जनों दुकानें सज गई हैं तो वहीं लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए खील बताशे की दुकानें भी ग्राहकों का इंतजार कर रही हैं. इसके अलावा रूई , सजावटी फूल सहित शोरूम भी सज धज कर तैयार हैं. बाजार पर एक नजर डालने पर सब सामान्य नजर आता है लेकिन ग्राहक कहीं नहीं दिख रहे हैं.
ग्राहक कम होने से दुकानदार मायूस होते दिखाई दे रहे हैं हालांकि उन्हें उम्मीद है कि कल धनतेरस से ग्राहक बाजार में निकलने शुरू हो जाएंगे और उन की बिक्री में इजाफा होगा. कुछ व्यापारियों ने बताया कि पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष कम बिक्री की ही उम्मीद है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved