Post Views 1271
October 16, 2017
बैरवा विकास संस्थान सवाई माधोपुर की ओर से रविवार को बैरवा समाज की होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. जिला मुख्यालय के एक निजी मैरिज गार्डन में इस पांचवें प्रतिभा सम्मान एवं युवा मिलन समारोह का आयोजन किया गया था.
संस्थान की ओर से बैरवा समाज के करीब 200 होनहार प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. साथ ही समाज के युवाओं को जागृत एवं प्रेरित करने के प्रदेश भर से आए विषय विशषज्ञों ने अपने- अपने व्याख्यान दिए.
इस मौके पर प्रदेश भर से आए बैरवा समाज के कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे. बैरवा विकास संस्थान की ओर से स्कूल और महाविद्यालयो में अच्छे नम्बरेा से पास होने वाले बालक बालिकाओं को सम्मानित किया गया संस्था अध्यक्ष रामखिलाडी बैरवा के अनुसार यह बैरवा समाज का पांचवां प्रतिभा सम्मान समारोह है. और आगे हर वर्ष ऐसे समारोह का आयोजन किया जाएगा.
ऐसे कार्यक्रम का आयोजन समाज के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है ताकि उनको प्रेरित किया जाकर समाज का विकास किया जा सके. साथ ही समाज में ब्याप्त बुराईयो को भी मिटाने पर युवाओ को प्रेरित किया जाता है. साथ ही युवाओ को जागृत करने के लिए प्रदेश भर से विषय विशेषज्ञो को भी बुलाया गया है जो अपने अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी देकर युवाओ को प्रेरित करने का काम कर रहे है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved