Post Views 881
October 14, 2017
दिवाली और शादियों में हमेशा से आतिशबाजी होती आई है, ऐसे में इस पर रियासतकाल में भी प्रतिबंध लगे हैं और इसके लिए एक्ट भी बनाए गए ताकि जान-माल का नुकसान न हो. आपको जानकर हैरानी होगी कि तात्कालिक मुगल शासक औरंगजेब ने आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया था.
इतिहास के पन्नों में भी कुछ ऐसे लेख मिले हैं, जहां देश में खुशी और विवाह जैसे मौके पर आतिशबाजी व विस्फोट पर बैन लगाए गए थे. बीकानेर के राज्य अभिलेखागार में सोलहवीं सदी में लिखा गया औरंगजेब के फरमान आज भी सुरक्षित हैं. 8 अप्रैल 1667 को पहली बार हिंदुस्तान में आतिशबाजी पर बैन लगाया गया था.
जी हां, जब हमने राज्य अभिलेखागार में इस बात की पड़ताल की तो मुगल काल के कई सैंकड़ों फरमानों में से हमें एक वो फरमान भी मिला जो मुगल शासक औरंगजेब द्वारा निकाला गया था. इस फरमान में उसने देश मे खुशी और विवाह जैसे वक्त पर आतिशबाजी व विस्फोट जैसी वस्तुओं के छोड़े जाने पर पूर्ण रूप से बैन लगा दिया था.
औरंगजेब ने इस पर्शियन लेख के जरिए अपने अधिकारियों को हिंद्स्तान में निर्देश देते हुए कहा था कि देश में कोई भी कहीं बारूद या आतिशबाजी का इस्तेमाल नहीं करेगा.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved