Post Views 11
August 26, 2017
अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में इन दिनों मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ने लगे हैं. आलम यह है कि आउटडोर हो या फिर एमरजेंसी सभी जगह मरीजों की भीड़ देखी जा सकती है. साथ ही स्वाइन फ्लू से दो दिन पहले किशनगढ़ के रहने वाले मरीज की मौत भी यहां हो चुकी हैं. इन सब के बीच स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को अतिमहत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक बुलाई, जिसमें जिले के सभी अस्पताल प्रभारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए.
सीएमएचओ डॉ. के के सोनी ने बताया कि बैठक में आए सभी डॉक्टर्स को आने वाले दिनों में मौसमी बीमारियों को लेकर सतर्क रहने के दिशा निर्देश दे दिए गए हैं और राज्य सरकार के आदेशों की पालना करने के लिए कहा गया है. वहीं स्वाइन फ्लू को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श हुआ, जिसमें इस बिमारी को लेकर डॉक्टर्स को अपने अपने क्षेत्रों में लापरवाही नहीं बरतने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक स्थिति नियंत्रण में है और हर जगह पर इस बिमारी को लेकर पर्याप्त दवाइयां उनके पास हैं. सोनी ने कहा कि दो दिन पहले जो मौत हुई हैं वो जयपुर से यहां आकर भर्ती हुआ था, लेकिन अभी चार मरीज स्वाइन फ्लू के भर्ती हैं जो खतरे से बाहर हैं.
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved