Post Views 11
August 26, 2017
अब्दुल से साहिल बना एक चोर। फिर भी नहीं बच सका अजमेर पुलिस से। 25 साल पहले चोरी की वारदात को दिया था अंजाम। अलवर गेट थाना पुलिस लाई केरल से पकडक़र।
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
25 साल पहले केरल के रहने वाले अब्दुल हमीद ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी करने के बाद वह फरार हो गया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर भगोड़ों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब्दुल पुलिस के हाथ आ ही गया। वह केरल में अब्दुल की जगह साहिल बनकर जी रहा था। अलवर गेट थाना पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। अब्दुल को शिकंजे में कसने के लिए अलवर गेट थाना पुलिस को पांच दिन केरल में रहना पड़ा। उनके सामने भाषा और भोजन सहित कई तरह की परेशानियां सामने आई। लेकिन पुलिस के जवान अब्दुल तक पहुंच ही गए।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved