Post Views 811
August 24, 2017
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि 2013 के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की काउंसलिंग इस महीने के अंत तक की जाएगी. इसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा लगभग 8 हजार शिक्षकों के पदस्थापन को सुनिश्चित किया जा सकेगा.
मंत्री देवनानी बुधवार को यहां शासन सचिवालय में तृतीय श्रेणी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती प्रकरणों से संबंधित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षक भर्ती से संबंधित वर्ष 2012 के जितने भी बकाया प्रकरण है, उनके संबंध में जल्द से जल्द समाधान कर अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया जाए. उन्होंने कहा कि विभाग में शिक्षकों की भर्ती से संबंधित कोई भी प्रकरण बकाया नहीं रहे, इस संबंध में सभी स्तरों पर समुचित कार्रवाई की जाए.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved