Post Views 841
August 23, 2017
श्रीडूंगरगढ़ से दिल्ली राज्य राजमार्ग संख्या 6ए पर बना जलदाय विभाग के छोटे से लीकेज ने सड़क पर तालाब की स्थिति बना रखा है. जिससे हर वाहन को यहां रुककर निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है. यह सड़क को भी बदहाल कर रहा है. यहां के बाशिंदे व जनप्रतिनिधियों के भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं जा रहा है. न तो इस पर पथ निर्माण विभाग ध्यान दे रहा है और न ही पानी की सप्लाई रखने वाले पीएचई विभाग के अधिकारियों की आंख खुल रही है. श्रीडूंगरगढ़-दिल्ली राज्य राजमार्ग संख्या 6ए पर कस्बे से निकलते ही जलदाय विभाग का एक छोटा सा लीकेज मिलता है. इससे हमेशा पानी रिसता रहता है. इस पानी से सड़क पर तालाब की स्थिति बनी हुई है. जिससे आने जाने वाले प्रत्येक वाहन को यहां रुक कर गुजरना पड़ता है. इस बदहाल सड़क की तरफ न तो यहां के बाशिंदों का ध्यान जाता है और न ही यहां के जनप्रतिनिधि इस तरफ ध्यान दे रहे हैं. राहगीर व स्थानीय निवासी मेघसिंह ने बताया कि ये समस्या एक साल से बनी हुई है लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे ये सड़क पूरी तरह टूट चुकी है और यहां से गुजरने वाले प्रत्येक राहगीर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved