Post Views 791
August 23, 2017
अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के तहत जैसलमेर जिले के रामदेवरा अस्पताल में लैब तकनीशियन आंदोलन का जबरदस्त असर देखने को मिला. लंबित मांगों को लेकर कर्मचारी संघ में भारी आक्रोश व्याप्त था. मंगलवार सवेरे से ही अस्पताल के लैब टेक्नीशियन, प्रयोगशाला सहायक व संविदा-निविदा पर लगे लैब कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति के बाद कार्य बहिष्कार प्रारंभ कर दिया. सभी ने दो घंटे तक पेन डाउन कर कार्य बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया. संघ की लंबित मांगों में राज्य सरकार को अनेक बार लैब टेक्नीशियन संवर्ग का कैडर रिव्यू कर शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता में परिवर्तन कर ग्रेड पे 4200 देने की मांग प्रमुख है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved