Post Views 801
August 22, 2017
जयपुर शहर में सुरक्षा-व्यवस्था का स्तर जांचने के लिए मंगलवार को एक बार फिर से राजधानी जयपुर के एक पांच सितारा होटल में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया.
जयमहल पैलेस में आयोजित मॉकड्रिल में आधुनिक हथियारों से लैस 4 आतंकियों के होटल में घुसे होने और पर्यटकों को बंधक बनाने की सूचना पुलिस, आर्मी और जिला प्रशासन को दी गई. सूचना पर हड़कंप मच गया. पुलिस की स्पेशल टीम, क्यूआरटी टीम, एटीएस, एसओजी, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
होटल को चारों तरफ से घेर कर एक सुरक्षा चक्र बनाया गया और उसके बाद कमांडो की टीम होटल के अंदर घुसी. कमांडो टीम के पीछे बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम होटल के विभिन्न इलाकों की तलाशी लेने के लिए अंदर घुसी.
होटल में प्रवेश के सभी मार्गो को बंद कर दिया गया. वहीं होटल के पास से गुजरने वाले लोग इतनी अधिक संख्या में पुलिसफोर्स देख हैरान रह गए. कमांडो टीम ने होटल के अंदर घुस आतंकियों का खात्मा किया और बंधकों को मुक्त कराया. जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा मॉकड्रिल की पुष्टि की गई.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved