Post Views 811
August 22, 2017
राजस्थान के नगरीय निकायों के प्रमुखों के पद पर आसीन होने के बाद जनप्रतिनिधियों को जनता का उतना ही सम्मान करना चाहिए जितना वो चुनाव लड़ते समय करते हैं. यह कहना है राज्य के यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी का.यह बात मंत्री कृपलानी ने निकायों के लेखा अंकेक्षण में क्षेष्ठ कार्य करने वाले निकायों के सम्मान समारोह में कही. इस दौरान कृपलानी ने कार्यक्रम में लेखा-अंकेक्षण के कार्य में क्षेष्ठ कार्य करने वाले 27 निकायों का भी सम्मान किया.लेखा-अंकेक्षण के क्षेत्र में क्षेष्ठ कार्य करने वाले राज्य के नगरीय निकायों के प्रमुखों और आयुक्तों को यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने सम्मानित किया. दुर्गापुरा में आयोजित इस कार्यक्रम में आए महापौर, चेयरमैन बनने वाले जनप्रतिनिधियों को जनता का सम्मान करने का पाठ पढ़ाया.मंत्री कृपलानी ने कहा कि पदों पर आसीन होने के बाद भी जनप्रतिनिधियों को उतना सम्मान करना चाहिए जितना चुनावों के मौके पर करते हैं. कृपलानी ने इस मौके पर नेताओं और अधिकारियों को आपसी सामंजस्य जनसेवा का भी पाठ पढ़ाया.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved