Post Views 1001
August 22, 2017
सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) की ओर से तीन तलाक की वैधानिकता पर मंगलवार को जो फैसला सुनाया गया उस पर राजनीतिक और धार्मिक प्रतिनिधियों की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है. इसी फैसले पर राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख सचिन पायलट ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सबकी अपनी-अपनी राय हो सकती है. पायलट ने फैसले पर कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस मसले पर सबकी अपनी-अपनी राय हो सकती है लेकिन सुप्रीम कोर्ट से बड़ा कोर्ट देश में कोई नहीं है. इसलिए फैसले का सम्मान करना चाहिए.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved