Post Views 11
July 20, 2017
प्राइवेट बस एसोसिएशन ने दिया एसपी को ज्ञापन। पुलिस चालान से परेशान है निजी बस ऑपरेटर। कहा- नियमों की कर रहे हैं पालना।
सिटी रिपोर्र्र्र्र्र्र्ट। अजमेर
प्रइवेट बस एसोशिएसन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष नवीन सोगानी के नेतृत्व में पुलिस कप्तान से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि निजी बस आपरेटर्स यातायात निमों की पूरी पालना करते हैं। सभी के कागज भी पूरे है लेकिन फिर भी यातायात पुलिस द्वारा उनके चालान बनाए जाते हैं। बार बार बनने वाले चालान से निजी ऑपरेटर परेशान है।
![]()
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved