Post Views 1111
July 18, 2017
।
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
निगम की बगैर अनुमति के आवासीय परिसर को व्यवसायिक क्षेत्र में तब्दील करने वाले पुरानी मंडी के एक कारोबारी को उसकी यह हरकत भारी पड़ गई। निगम के दल ने इस व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स को सीज कर दिया। मौके पर मौजूद निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि इससे पूर्व 194 का नोटिस भूमि मालिक को दिया गया था । उसे सुनवाई के लिए भी बुलाया गया था लेकिन व्यापारी ने ना तो नोटिस का जवाब दिया और ना ही वह सुनवाई के लिए आया। जिस पर निगम ने कार्यवाही कर भवन को सीज कर दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved