Post Views 1431
July 18, 2017
अजमेर. अजमेर केंद्रीय कारागृह में सोमवार को पुलिस दल ने कैदियों के बैरक की तलाशी ली। सर्च के दौरान जेल के वार्ड संख्या 12 के पास एक दीवार के पत्थर की ओट में छिपाकर रखा गया एक मोबाइल फोन व बैट्री बरामद की गई। खास बात यह है कि जेल के वार्ड संख्या 12 में बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड के आरोपी पूर्व विधायक मलखान विश्नोई सहित 80 कैदी बंद हैं।
प्रारंभिक तौर पर पुलिस का मानना है कि वार्ड के ही कैदियों द्वारा यह मोबाइल फोन यूज किया जा रहा था। पुलिस मोबाइल फोन सेट के बारे में बारीकी से जांच कर रही है। गौरतलब तथ्य यह है कि पिछले दिनों प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्यूरिटी जेल में जोधपुर के गैंगस्टर लाॅरेंस विश्नोई व दो अन्य कैदियों के पास से भी मोबाइल सिम बरामद हुई थी। इसके बाद से ही पुलिस प्रशासन जेल से आपराधिक गतिविधियां संचालित करने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए है।
सभी थानाप्रभारी और सर्किल ऑफिसर सर्च में शामिल
एसपी राजेंद्र सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग के तुरंत बाद अचानक सभी थाना प्रभारियों और सर्किल ऑफिसर को साथ लेकर सेंट्रल जेल का सर्च किया। एसपी ने एहतियात बरतते हुए इस कार्रवाई के बारे में पहले से किसी भी अधिकारी को जानकारी नहीं दी थी। जेल पहुंचकर आकस्मिक तौर पर कैदियों के बैरक और जेल परिसर का चप्पा-चप्पा खंगाला गया।
एसपी ने बताया कि क्राइम मीटिंग में सभी अधिकारी एक साथ मौजूद होते हैं, इसका उपयोग कार्रवाई में किया गया। इससे जेल की सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच हो गई और पुलिस अधिकारियों को भी अनुभव मिला है। कार्रवाई में जेल के वार्ड संख्या 12 के पास एक दीवार के पत्थर की ओट में छिपाकर रखा गया मोबाइल सेट मिला है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी के अनुसार जेल में सर्च की कार्रवाई आकस्मिक तौर पर जारी रहेगी।
हाई सिक्यूरिटी जेल में बाद सेंट्रल जेल
वैसे तो अजमेर की केंद्रीय कारागृह में मोबाइल फोन मिलना कोई पहली घटना नहीं, लेकिन सोमवार की कार्रवाई इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जेल में मोबाइल फोन जिस वार्ड के बाहर मिला, उसी वार्ड में हाई प्रोफाइल भंवरी देवी मामले का आरोपित पूर्व विधायक मलखान सिंह बंद है। फिलहाल पुलिस तलाशी अभियान के पीछे की सूचना का खुलासा नहीं कर रही, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह हाई सिक्यूरिटी और सेंट्रल जेल की तलाशी लगातार ली जा रही है वो किसी बड़े इनपुट की ओर इशारा कर रही है, जिसका खुलासा शायद आने वाले समय में पुलिस कर सकती है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved