Post Views 841
July 17, 2017
अजमेर। अजमेर केन्द्रीय कारागृह में सोमवार को भारी पुलिस बल के साथ एक बार फिर पुलिस ने दबिश देकर बैरिक संख्या १२ की दीवार के खोखले में एक मोबाइल प*ोन व एक बैट्ररी बरादम की है। पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन और उस की बेटरी लावारिस हालत में बरामद हुई है। यह अलग बात है की यह बेटरी भंवरी देवी मामले में बंद पूर्व विधायक मलखान सिंह के वार्ड के बाहर मिलने से कई तरह के कयासों का दौर जारी है। जानकारी के मुताबिक बैरिक संख्या १२ में पूर्व विधायक मलखान ङ्क्षसह समेत करीब ८० जने बंद है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र ङ्क्षसह चौधरी ने बताया कि अजमेर की सेंट्रल जेल में यू तो समय समय पर तलाशी अभियान चलाया जाता है, लेकिन आज बात शायद कुछ अलग थी। एक साथ कई पुलिस थानों के जाप्ते के साथ कई थानाधिकारी और सर्किल ऑपि*सर्स ने इस अभियान का हिस्सा बन कर जेल की तलाशी ली। यह अलग बात है की सफलता के नाम पर पुलिस को यहा एक मोबाइल फोन और उस की बैटरी ही वार्ड बारह के बाहर बने एक मौखे से बरामद हुई।
वैसे तो अजमेर की केन्द्रीय कारागृह में मोबाइल फोन मिलना कोई पहली घटना नही, लेकिन आज चर्चा इस लिए ज्यादा हो रही है क्यों की यह फोन जिस वार्ड के बाहर मिला, उसी वार्ड में हाई प्रोफाइल भंवरी देवी मामले का आरोपित पूर्व विधायक मलखान सिंह बंद है। फिलहाल पुलिस तलाशी अभियान के पीछे की सूचना का खुलासा नही कर रही, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह हाई सिक्युरिटी और सेंट्रल जेल की तलाशी लगातार ली जा रही है वो किसी बडे इनपुट की ओर इशारा कर रही है, जिस का खुलासा शायद आने वाले समय में अजमेर पुलिस करने संभावना है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved