Post Views 861
July 17, 2017
अजमेर। शहर में बढ रही चोरी, ठगी, लूट व महिलाओं व नाबालिग किशोरियों से बलात्कार की वारदातों तथा भूमाफियाओं और शराब तस्करों की बढती गतिविधियों पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह चौधरी ने चिंता जाहिर करते हुए सोमवार को जिला पुलिस लाईन में हुई अपराध गोष्ठी में जिले के सभी थाना प्रभारियों को इन वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए है।
सूत्रों ने बताया कि सोमवार को जिला पुलिस लाईन में अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह चौधरी ने जिले में घटित हो रहे अपराधों की समीक्षा करते हुए जिले में घटित हुई बलात्कार की घटनाओं तथा लूट व ठगी, चोरी की वारदातों पर नाराजगी जाहिर की तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में थाना प्रभारी अपने-अपने थाना इलाके में स्वयं गश्त करेंग तथा संदिग्ध अपराधियों की धरपकड अभियान को संचालित करके इन वारदातों पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे। जिला पुलिस अधीक्षक चौधरी ने शहरभर में सरकार के निर्देशों पर लगाए जा रहे सीसी टीवी कैमरों का भी अपराध गोष्ठी में किया बताया जिसमें उन्होंने कहा कि आपाधिक प्रवृति के लिए बदनाम इलाकों में सीसी टीवी कैमरे लगाने का काम युद्घस्तर पर किया जा रहा है जिसके क्रम में रविवार को सांसी बस्ती, भगवान गंज में कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के लगने से अपराधिक घटनाओं में अवश्य ही कमी आ सकेगी और अपराध करने वाले तत्वों को आसानी से गिरफ्तार करके उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सकेगा। जिला पुलिस अधीक्षक चौधरी ने जिले में इस्तगासे के माध्यम से दर्ज किए जा रहे मुकदमों पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थाने पर ही यदि पीडित व्यक्ति की समय पर एफआईआर दर्ज हो तो पीडित व्यक्ति अदालत की शरण में जाने के बजाए पुलिस थानों पर आना पसंद करेंगे, इसके लिये सभी थाना प्रभारियों को थाने पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तुरन्त एफआईआर दर्ज करें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved