Post Views 761
July 17, 2017
अजमेर- जैसे ही शहर में रात का सन्नाटा पैर पसारात है वैसे ही बदमाश वारदातों को अंजाम देने के लिए निकल पडते हैं, कहने को तो रात के समय पुलिस गश्त होती है। बीती रात ख्वाजा मॉडल विद्यालय वाली गली में, जहां रात करीब साढे दस बजे इलाके के ही एक युवक के हाथ से तीन अज्ञात बदमाश जीओनी-एस-७ मोबाईल फोन छीन कर फरार हो गए, पीडित युवक ने उसी वक्त सिविल लाईन थाना पुलिस को सूचित किया, तो वहां दौडती हुई पुलिस पहुंची, लेकिन रात ज्यादा होने और बदमाशों के प*रार हो जाने की बात कहकर पुलिस ने युवक को दूसरे दिन सुबह सोमवार को थाने आकर अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कहकर युवक को घर भेज दिया।
वारदात के शिकार हुए युवक नया बाडा पुलिस लाईन स्थित अतुल टेन्ट हाउस के पास रहने वाले विवेक पंवार पुत्र सुरेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि रविवार रात को खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकला था। करीब साढे दस बजे वह टहलता हुआ ख्वाजा मॉडल वाली गली से वापस घर की ओर आने लगा तो काले रंग की एक्टीवा पर तीन बदमाश तेजी से उसके पास से गुजरे तो एक्टीवा के पीछे बैठे युवक ने उसके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाईल फोन छीन लिया और प*रार हो गए। पीडित पंवार ने बताया कि रात का समय था और गली सूनी थी इस कारण जब बदमाशों ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया तो उसने शोर बेअसर हो गया और बदमाश भागने में कामयाब हो गए।
पंवार का कहना है कि घटना के बाद वह सिविल लाइन थाने पहुंचा और वहां मौजूद पुलिस को घटना के विषय में बताया तो पुलिस उसके साथ तुरन्त घटना स्थल, ख्वाजा मॉडल वाली गली में पहुंची और थोडी देर तक आसपास का जायजा लिया और उससे कहा कि तुम सोमवार सुबह थाने आकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत लिखकर पेश करना जिसके बाद बदमाशों की तलाश शुरू की जा सकेगी।
दूसरी ओर सिविल लाईन थाना पुलिस ने बीती रात ख्वाजा मॉडल वाली गली में मोबाईल लूट की घटना होने से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए सोमवार सुबह बताया कि यदि वारदता का पीडित थाने आकर शिकायत पेश करेगा तो कार्यवाही की जा सकेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved