June 18, 2017
June 18, 2017
June 18, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: आज लंदन में भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा. इस मैच को लेकर एक तरफ जहां पूरे देश में जोश का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ आतंकी इस मौके पर कश्मीर में हमलों की साजिश रच रहे हैं. हमले की आशंका को देखते हुए राजधानी श्रीनगर को हाई अलर्ट पर रखा गया है. खुफिया जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों पर 48 घंटों के अंदर फिदायीन हमले किए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि भारत पाकिस्तान बीच होने वाले मैच के दौरान इन हमलों को अंजाम दिया जा सकता है. ऐसे में सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
June 18, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार सुबह मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. दोनों के बीच मातोश्री में बैठक हुई. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ठाकरे से चर्चा की. साथ ही राष्ट्रपति के उम्मीदवार को लेकर भी शिवसेना के सुझाव लिए गए
June 18, 2017
June 18, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को विपक्ष के नेता एवं एनसीपी प्रमुख शरद पवार तथा राजग गठबंधन के घटक तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बातचीत की.चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वह राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय का समर्थन करेंगे. वहीं, पवार ने कोई आश्वासन नहीं दिया और कहा कि वह कुछ दिनों में राजधानी आएंगे और इस बारें में और बातचीत करेंगे.
June 18, 2017
June 18, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: राष्ट्रपति चुनाव की बढ़ती सुगबुगाहट के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय टीम के राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. मीटिंग के बाद कांग्रेस ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई नाम पेश नहीं किया गया. इसलिए जब तक सरकार की तरफ से नाम नहीं आएगा तब तक आम राय कैसे बनेगी. कांग्रेस ने कहा कि हमसे ही उम्मीदवार का नाम मांगा गया.
June 18, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: संघ प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले. दोनों नेताओं की लंच पर मुलाकात हुई. ये मुलाकात करीब डेढ़ घंटे चली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निमंत्रण पर ये मुलाकात हुई. राष्ट्रपति भवन में भागवत उनसे मिलने पहुंचे. वैसे तो इसको शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है लेकिन आगामी राष्ट्रपति चुनावों को देखते हुए इसके सियासी निहितार्थ निकाले जा रहे हैं.
June 18, 2017
June 18, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में आम आदमी पार्टी ने किसान सम्मेलन किया जिसमें किसान आंदोलन को लेकर रणनीति तय हुई लेकिन पूरे कार्यक्रम में पार्टी नेता कुमार विश्वास चर्चा का विषय रहे क्योंकि सुबह ही आप दफ़्तर में कुमार को गद्दार बताते हुए पोस्टर लगे तो कुमार विश्वास ने भी पार्टी के कुछ नेताओं का बिना नाम लिए खर-दूषण बता दिया.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved