June 18, 2017
June 18, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: केंद्रीय जांच ब्यूरो की एक टीम 2007 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अनुराग तिवारी की संदिग्ध परिस्थितयों में हुई मौत की जांच के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है. सीबीआई ने शुक्रवार को हत्या का मामला दर्ज किया था और उत्तर प्रदेश सरकार के निवेदन तथा केंद्र सरकार की अधिसूचना के आधार पर जांच अपने जिम्मे ले लिया. अनुराग का शव एक महीने पहले लखनऊ में एक अतिथि गृह के बाहर पाया गया था.
June 18, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: दक्षिणी गुजरात के वृहद सरदार सरोवर बांध के सभी 30 फाटकों को बंद कर दिया गया है ताकि बांध की तीनों जल भंडारण में 14 लाख एकड़ फीट से बढ़ाकर 47 लाख एकड़ फीट पानी का संग्रह किया जा सके. नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण से राज्य को अनुमति मिलने के बाद बांध के दरवाजों को बंद करने के समारोह में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल शामिल हुए. बांध के संवर्धित भंडारण से राज्य को बारिश की कमी वाले क्षेत्रों सौराष्ट्र और उत्तरी गुजरात में पानी की आपूर्ति करने में मदद मिलेगी.
June 18, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: उद्योग मंडल एसोचैम ने जीएसटी का कार्यान्वयन टालने की मांग की है क्योंकि इसके लिए उपयोग में लाया जाने वाला सूचना प्रौद्योगिकी तंत्र अभी तैयार नहीं है और करदाताओं को इस नयी कर व्यवस्था के प्रावधान अपनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली को लिखे एक पत्र में एसोचैम ने कहा कि मौजूदा करदाताओं ने अभी तक स्वयं को जीएसटीएन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं कराया है
June 18, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने गैंगरेप करने वाले दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक 17 साल की पीड़ित लड़की पंजाब से अपने नाना-नानी केस साथ रेल से धामपुर जा रही थी. जब ट्रेन सहारनपुर स्टेशन पर रुकी तो पीड़ित लड़की पानी लेने उतरी फिर भीड़ की वजह से ट्रेन पर चढ़ नहीं पाई.
June 18, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साफ संकेत दिए हैं कि अब विपक्षी कांग्रेस तथा वामदलों के पास राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम सुझाने का संभवतः कोई मौका नहीं बचा है. बीजेपी अध्यक्ष ने विपक्षी दलों की इन शिकायतों को खारिज कर दिया कि पार्टी के नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार के दो मंत्रियों राजनाथ सिंह तथा एम. वेंकैया नायडू जब उनके पास पहुंचे थे, कोई नाम पहले से तय नहीं थे.
June 18, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: डैड...मैं अक्सर सोचता हूं कि आप मुझे छोड़कर क्यों चले गए! आप साथ क्यों नहीं हैं... मैं सोचता हूं कि आज अगर आप मेरे साथ होते, तो मुझे मेरीगलती पर डांटते, गाइड करते और वह बात बोलते जिसे सुनने के लिए मैं अब तरस जाता हूं... हां डैड, अगर आप मेरे साथ होते, तो मुझे टूटने नहीं देते, मुझे हर पल याद आते हैं आपकी वो शब्द... आप मुझमें एक नई जान एक नई ताकत भर देते थे जब भी आप कहते थे- ड़रो नहीं,सबकुछ ठीक हो जाएगा.
June 18, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जीलिंग जल रहा है. कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हो रही है तो कुछ इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. शनिवार की हिंसक झड़प में गोरखा जन मुक्ति मोर्चा ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनकी फायरिंग में तीन लोगों की मौत हुई है, जिसके विरोध में रविवार को उन्होंने काला दिवस मनाने का फ़ैसला किया है.
June 18, 2017
June 18, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर, छत्तीसगढ़ ने स्टाफ नर्स ग्रेड (I & II) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 31 जुलाई, 2017 तक आवेदन भेज सकते हैं. एम्स, रायपुर ने स्टाफ नर्स ग्रेड पोस्ट के 475 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया है.
June 18, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: हिंदू धर्म में गुरु की महिमा को अनंत बताया गया है. गुरु के बिना ज्ञान और मोक्ष की प्राप्ति को असंभव माना गया है. केवल हिंदू ही नहीं अन्य धर्मों में भी गुरु को अलग अलग नामों और स्वरूपों में ईश्वर से मिलन के लिए अहम माना गया है. हिंदूओं में गुरु के नाम पर सप्ताह का एक दिन भी है. जिसे नाम दिया गया है गुरुवार यानी आज का दिन. इस दिन को बृहस्पतिवार भी कहा जाता है. गुरु बृहस्पति देवताओं के गुरु थे उन्हीं के नाम पर सप्ताह के इस दिन का नाम रखा गया.|
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved