Post Views 791
June 18, 2017
नेशनल रिपोर्टर- दक्षिणी गुजरात के वृहद सरदार सरोवर बांध के सभी 30 फाटकों को बंद कर दिया गया है ताकि बांध की तीनों जल भंडारण में 14 लाख एकड़ फीट से बढ़ाकर 47 लाख एकड़ फीट पानी का संग्रह किया जा सके. नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण से राज्य को अनुमति मिलने के बाद बांध के दरवाजों को बंद करने के समारोह में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल शामिल हुए. बांध के संवर्धित भंडारण से राज्य को बारिश की कमी वाले क्षेत्रों सौराष्ट्र और उत्तरी गुजरात में पानी की आपूर्ति करने में मदद मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल राज्य में मॉनसून बारिश में कमी की आशंका है. बांध के दरवाजों को बंद करने से राज्य के लोगों को फायदा होगा. इससे 9,663 गांवों में पीने का साफ पहुंचाया जा सकेगा तथा 10 लाख किसानों को सिंचाई सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी, जिससे 6 लाख हेक्यटेयर खेत की सिंचाई होगी. इसके बाद राज्य की सिंचित भूमि बढ़कर 18 लाख हेक्टेयर हो जाएगी.
रूपाणी ने इस मौके पर कहा, यह राज्य के लिए सुनहरा दिन है, क्योंकि सरदार सरोवर बांध के फाटक बंद हो रहे हैं. इससे राज्य के विकास में तेजी आएगी और सरदार पटेल का सपना पूरा होगा.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved