Post Views 811
June 18, 2017
नेशनल रिपोर्टर- अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर रविवार को भी दार्जिलिंग में बंद जारी है। वहीं सरकार ने शनिवार को हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। आपको बता दें कि इस आंदोलन को कलकत्ता हाईकोर्ट की ओर से गैरकानूनी करार दिया जा चुका है। रविवार को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हिंसक घटनाएं थम नहीं रही और सुरक्षा बलों के साथ झड़प में दो गोरखा समर्थकों की मौत हो गई थी जबकि इंडियन रिजर्ब बल (आईआरबी) के सहायक कमांडेंट किरन तमांग समेत 35 सुरक्षाकर्मी और आम नागरिक घायल हो गए थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पांच वाहनों और एक पुलिस चौकी में आग लगाई।
अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर पिछले 11 दिनों से अशांत चल रहे दार्जिलिंग में रविवार को जीजेएम कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कई जगह झड़प देखने को मिली। दार्जिलिंग में कुछ वर्षों के अंतराल के बाद आठ जून से फिर से शुरू हुए हिंसक प्रदर्शन में रविवार को पहली मौत हुई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर पेट्रोल बम फेंके, पथराव किया और बोतल फेंके। इस पर सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे और भीड़ को तितर—बितर करने के लिए लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा। हालात पर नियंत्रण के लिये सेना की टुकड़ियां तैनात की गई हैं और दार्जिलिंग और कुर्सियांग समेत हिंसा प्रभावित पहाड़ी जिले के कई क्षेत्रों में सेना ने फ्लैग मार्च किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved