Post Views 1031
July 1, 2017
जयपुर। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर से सटे सबसे बड़े गांव माकड़वाली को बड़ा तोहफा दिया है। गांव में आजादी के बाद से चली आ रही घर घर पेयजल कनेक्शन की मांग अब समाप्त होगी। राज्य सरकार ने गांव के लिए ढ़ाई करोड़ रूपये की पेयजल परियोजना को मंजूरी दी है। इसके साथ ही गांव में स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए भी 1.50 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए है।
शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने बताया कि माकड़वाली गांव में लम्बे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई थी। आजादी के बाद से यहां लोगों को पानी के लिए सार्वजनिक पेयजल स्त्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा था। ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने माकड़वाली पेयजल परियोजना के लिए 2.50 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। पेयजल परियोजना का काम शीघ्र शुरू करवाकर कनेक्शन दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि हमने चुनाव के समय अजमेर शहर के आसपास गांवों के लोगों से वादा किया था कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा। माकड़वाली में आजादी के बाद पहली बार प्रत्येक घर में पेयजल कनेक्शन देकर बीसलपुर का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पूर्व हाथीखेड़ा, अजयसर व खरेकड़ी गांवों के लिए 8.9 करोड़ रूपए की परियोजना मंजूर की गई थी। यह योजना पूरी होकर घर-घर कनेक्शन दिए जा रहे है। इसी तरह लोहागल गांव के लिए भी पेयजल परियोजना को मंजूरी देकर काम शुरू कर दिया गया है।
देवनानी ने बताया कि माकड़वाली गांव में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को गति देते हुए राज्य सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपए की मंजूरी दी है। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि इस योजना के तहत शीघ्र काम शुरू करवाए।
उन्होंने बताया कि माकड़वाली आने वाले दिनों में शहर का सबसे अहम सैटेलाइट क्षेत्र बनेगा। माकड़वाली में करीब 6.50 करोड़ रुपए की लागत से विवेकानन्द मॉडल स्कूल का निर्माण करवाया जाकर पढ़ाई भी शुरू करवा दी गई है। इसी तरह गौरव पथ निर्माण एवं अन्य योजनाओं के तहत करोड़ों रूपए के कार्य करवाए गए है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved