Post Views 851
July 1, 2017
जयपुर - स्थानीय बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। इस समारोह में चिकित्सकों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जायेगा।
राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. जगदीश मोदी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा राज्य मंत्री श्री बंशीधर खण्डेला करेंगे। प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आनंद कुमार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
मोदी ने बताया कि समारोह में ग्रामीण चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा, शहरी चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा, यंग मेडिकल अचीवर अवार्ड, एक्सीलेंस इन मेडिकल एज्युेकशन, रिसर्च, मैनेजमेंट, एक्सीलेंस इन टेरेटरी हॉस्पिटल मैनेजमेंट, एक्सीलेंस इन प्राइवेट मेडिकल सर्विसेज, एक्जेंप्लरी वर्क इन सीनियर डॉक्टर, मेडिको लीगल एवं बेस्ट डॉक्टर फोर डायग्नोस्टिक एण्ड इमेजिंग सर्विस सेन्टर की श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि काउंसिल में वर्तमान में पंजीकृत कुल 41 हजार चिकित्सकों में 16 हजार 14 पीजी, 585 सुपरस्पेशिलिटी एवं 392 डीएनबी चिकित्सक शामिल है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved