Post Views 851
July 1, 2017
जयपुर । विधानसभा सचिवालय में उप सचिव के पद पर कार्यरत श्री राणाराम विश्नोई की सेवानिवृत्ति पर शुक्रवार को यहॉं विधानसभा में एक समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी ।
विधानसभा सचिव पृथ्वीराज ने विश्नोई का माल्यार्पण किया एवं स्मृतिचिन्ह भेंट किया । विधानसभा सचिव ने श्री विश्नोई के सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि राजकीय सेवा से खुशनुमा माहौल में सेवानिवृत्ति सेवाकर्मी के लिए सुखद अहसास है।
प्रारम्भ में राजस्थान विधानसभा सचिवालय अधिकारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री मोहन लाल ने अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर विभिन्न कर्मचारी संघों की ओर से स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट किये गये । बचत एवं साख सहकारी समिति की ओर से श्री लोकेश जैन ने जमा राशि के चैक भेंट किया ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved