Post Views 1031
June 30, 2017
जयपुर। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस (एक जुलाई) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि सहकारिता से लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।
किलक ने कहा कि किसान, युवा, महिला तथा वंचित सहित सभी वगोर्ं के कल्याण एवं उन्नति के लिए सहकारी योजनाओं से विकास की गति को बढ़ाया जा रहा है। वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा से किसानों के हित सुरक्षित किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि ‘‘समावेशन’’ प्रकृति का मूल है यह न केवल लोक केन्दि्रत सहकारी उद्यमों पर ध्यान केन्दि्रत करता है, बल्कि खुली एवं स्वैच्छिक सदस्यता, सदस्यों का लोकतांत्रिक नियंत्रण तथा सदस्यों की आर्थिक भागीदारी जैसे सिद्धान्तों को सुनिश्चित करता है।
सहकारिता मंत्री ने कहा है कि यह गर्व की बात है कि राजस्थान देश में ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण में प्रथम स्थान पर है। एक जुलाई से 3 लाख वंचित किसान सदस्यों को अभियान चलाकर लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत मात्र 27 रुपए में किसानों को 6 लाख रुपए के बीमा की सुविधा दी जा रही है।
सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने कहा है कि यह प्रसन्नता का विषय है कि एक जुलाई को 95वें अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस एवं 23वें यूएन डे ऑफ को-ऑपरेटिव्स का आयोजन किया जा रहा है। इस दिवस की थीम ‘‘सहकारिता यह सुनिश्चित करता है कि कोई पीछे न छूटे’’ आदर्श वाक्य के साथ "समावेशन" रखी गई है।
उन्होंने कहा है कि व्यक्ति एवं समाज का विकास ‘‘समावेशन’’ के बिना संभव नहीं है। इस अवसर पर सभी सहकार जन को सामाजिक विभेद के बिना सभी को सहकार में समाहित करते हुए विकास की ओर ले जाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा है कि राज्य में सहकारी संस्थाएं महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
सहकारिता रजिस्ट्रार रामनिवास ने भी अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह सहकारिता के स्वरूप की ही देन है कि राज्य में समाज का प्रत्येक वर्ग विकास की धारा में शामिल हो चुका है। सहकारिता विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समावेशी विकास को मूत्र्त रूप दे रहा है। उन्होंने कहा है कि केवल सहकारजन ही नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह अपने से जुड़े हर व्यक्ति को उन्नति की राह दिखाए।
---
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved