Post Views 1171
June 30, 2017
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से मिले 6 पुरस्कार मुख्यमंत्री कार्यालय में शुक्रवार को भेंट किए। राजे ने इन पुरस्कारों पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह उपलब्धि सम्बन्धित विभागों के साथ-साथ अन्य विभागों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 19 जून को आयोजित समारोह में राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास सुदर्शन सेठी, ग्रामीण विकास सचिव श्री रोहित कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कोटा श्री जुगल किशोर मीणा तथा टोंक जिले की ग्राम पंचायत बगड़वा के सरपंच बनालाल गुर्जर ने ये पुरस्कार ग्रहण किए थे।
प्रदेश को महात्मा गांधी नरेगा में कन्वर्जेन्स एंड लाइवलीहुड ऑगमेंटेशन अवार्ड तथा ट्रांसपेरेंसी एंड अकाउंटेबिलिटी अवार्ड दिए गए। साथ ही, कोटा जिले को इफेक्टिव इम्पलीमेंटेशन ऑफ मनरेगा तथा टोंक जिले की बगड़वा ग्राम पंचायत को बेस्ट परर्फोमिंग ग्राम पंचायत इन इम्पलीमेंटेशन ऑफ मनरेगा अवार्ड मिला। इसी प्रकार, राजस्थान आजीविका मिशन को नरेगा कन्वर्जेन्स कार्यों के लिए 2016-17 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कार तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पेंशन योजनाओं को ऑनलाइन करने में अग्रणी रहने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री को पुरस्कार भेंट करते समय अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्री सुदर्शन सेठी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री अशोक जैन, प्रमुख शासन सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी अखिल अरोरा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved