Post Views 861
June 30, 2017
जयपुर - मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने डॉक्टर्स-डे (एक जुलाई) के अवसर पर प्रदेश के सभी चिकित्सकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राजे ने अपने संदेश में कहा कि समाज में एक चिकित्सक को भगवान के समतुल्य माना जाता है। व्यवसायिकता के दौर में चिकित्सकों को आमजन का यह विश्वास बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाएं शुरू की गई हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि समर्पित एवं प्रतिभावान चिकित्सकों और श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाओं के चलते चिकित्सा क्षेत्र में राजस्थान पूरे देश में विशिष्ट पहचान बना रहा है। उन्होंने इस अवसर पर चिकित्सकों से आग्रह किया है कि वे अपने पेशे में सेवाभाव को बनाए रखें और राजस्थान को निरोगी बनाने में अपना अमूल्य योगदान देते रहें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved