Post Views 891
June 30, 2017
जयपुर- मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (एक जुलाई) के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
राजे ने अपने संदेश में कहा कि इंटरनेशनल कॉ-ऑपरेटिव एलायन्स द्वारा इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस की विषय वस्तु ’समावेशन’ रखी गई है, जो सहकारिता की मूल भावना को प्रकट करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता हमारी संस्कृति का एक अभिन्न अंग है और इसकी प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि "सब एक के लिए और एक सब के लिए" की भावना हमारी सरकार का मूल मंत्र है। किसानों को और अधिक सशक्त करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस से राज्य में नए किसान सदस्यों को ब्याजमुक्त फसली ऋण वितरण प्रारम्भ किया जा रहा है। किसानों के वित्तीय सशक्तीकरण के लिए माइक्रो एटीएम व किसान रुपे डेबिट कार्ड जैसी योजनाएं शुरू की गई हैं। साथ ही, किसान परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए सहकारिता के माध्यम से 6 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा किया जा रहा है।
राजे ने इस अवसर पर प्रदेश में सहकारिता से जुड़ी सभी संस्थाओं और संगठनों को बधाई दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved