Post Views 1721
June 30, 2017
जयपुर । जयपुर विकास आयुक्त वैभव गालरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को जेडीए के चिन्तन सभागार में भवन मानचित्र समिति (बी.पी.) की 193वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री जनआवास योजना, प्रधानमंत्री जनआवास योजना, आवासीय, वाणिज्यिक, स्कूल भवन आदि के लिए प्रस्तुत भवन मानचित्रों का अनुमोदन किया गया।
बैठक में खसरा नं. 690 ग्राम कानोता, तह0 बस्सी में प्रस्तावित मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत प्रस्तुत मानचित्र का अनुमोदन किया गया। गुलमोहर रेजीडेंसी, ग्राम महल जगतपुरा में प्रस्तावित गु्रप हाउसिंग में एवं प्लाट नं. जी-18 वेस्ट-वे हाईटस के प्रधानमंत्री जनआवास योजना के तहत प्रस्तुत भवन मानचित्र को मंजूरी दी गई।
बैठक में खसरा नं. 35 (पार्ट), ग्राम भोजपुरा, सहकार मार्ग, लालकोठी के प्रस्तावित आवासीय फ्लेटस के मानचित्र को मंजूरी दी गई। खसरा नं. 171/88/1/2 ग्राम बृजलालपुरा, गोपालपुरा बाईपास के प्रस्तावित वाणिज्यिक भवन के मानचित्र अनुमोदन के साथ राज्य सरकार की स्वीकृति हेतु भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में भवानी निकेतन एजूकेशन एण्ड चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के प्रस्तावित लॉ-कॉलेज बिल्डिंग, आई.टी.आई.बिल्डिंग, सीनियर सैकण्डरी स्कूल के भवन मानचित्र तथा ग्राम खटवाड़ा तह0 सांगानेर में निर्मित स्कूल भवन के स्पोटर्स कॉम्पलेक्स व हॉस्टल ब्लॉक के भवन मानचित्र एवं ग्राम दहमी कलां, तह0 सांगानेर में मणिपाल यूनिवर्सिटी में प्रस्तावित वर्कशॉप ब्लॉक प्रथम तल एवं आटोमोबाईल शेड के भवन मानिचत्र का अनुमोदन किया गया।
बैठक में निदेशक आयोजना लवंग शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त ओ.पी. बुनकर सहित संबंधित उपायुक्तगण उपस्थित थे।
---
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved