Post Views 901
June 30, 2017
जयपुर। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा विश्व विरासत चित्तौड़गढ़ दुर्ग के विकास के लिये हैरिटेज सर्किट के तहत 11 करोड़ 56 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है।
चित्तौडगढ़ के सांसद सी.पी. जोशी ने बताया कि स्वीकृत राशि से चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर बेट्री संचालित गाड़ियां, पर्यटकों के लिये प्रतिक्षालय, एक हजार से अधिक गाड़ियों के लिये पार्किंग की व्यवस्था, पर्यटकों की सुविधा हेतु भाषा अनुवाद सेन्टर, टोयलेट ब्लॉक निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, साईनेज बोर्ड, सोलर लाईट्स ऑन पाथ-वे तथा पर्यटक सुविधाओं में वृद्धि संबंधी कार्य किये जायेंगे। जिससे यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा एवं स्थानीय निवासियों के रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। गौरतलब है कि इण्डियन ऑयल फाउन्डेशन द्वारा भी चित्तौड़गढ़ दुर्ग के विकास के लिये 9.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की जा चुकी है।
सांसद जोशी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा से भेंट कर हैरिटेज सर्किट के तहत जारी गई इस स्वीकृति के लिये हार्दिक आभार व्यक्त किया है। सांसद ने सावरियाजी मंदिर के विकास हेतु स्वीकृत किये गये 18 करोड़ रुपये की राशि के लिये धन्यवाद देते हुये सावरियाजी पधारने का आमंत्रण देने के साथ ही मीरा स्मृति संस्थान, चित्तौड़गढ़ को ग्रान्ट दिये जाने का विशेष आग्रह किया। सांसद श्री जोशी ने केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा हैरिटेज सर्किट के तहत जारी स्वीकृति के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved