Post Views 1281
June 30, 2017
जयपुर । प्रधान मुख्य वन संरक्षक ए0के0 गोयल की अध्यक्षता मे गुरूवार को जेडीए व वन विभाग के आला अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई ।बैठक मे वन विभाग व जेडीए द्वारा संयुक्त रूप से किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई । इसमें मुख्य रूप से 200 बीड़, सिल्वन पार्क व गलता क्षेत्र के कायोर्ं मे तेजी लाने के साथ नियमित योजना के तहत लगाये जाने वाले पौधों के वर्षा ऋतु के दौरान रोपण कार्य मे गति लाकर वर्षा ऋतु का भरपूर फायदा लेने की कार्य योजना बनाई गई ।
बैठक मे सुरक्षा की दृष्टि से बनाई जा रही दीवार के कार्य मे तेजी लाने पर जोर दिया गया ताकि पौधे सुरक्षित रह सकें । शहर मे स्मृति वन जैसे पार्क औरं विकसित करने की संभावनाओं पर चर्चा की गई जिससे शहर मे ग्रीन लंग्स की संख्या में और बढ़ोतरी हो सके व शहर हरा भरा व सुन्दर बन सके । बैठक मे प्रसिद्ध वास्तुकार राजीव खन्ना, जेडीए एवं वन विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved