Post Views 1781
June 29, 2017
जयपुर। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री चंद कृपलानी ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भावना के अनुरूप राजस्थान को स्मार्ट राज्य बनाने की दिशा में निरंतर सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।
कृपलानी गुरूवार को अलवर शहर में लगभग 38 करोड़ रुपये की लागत से बने मथुरा रेलवे लाइन ओवर ब्रिज का लोकार्पण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास करा रही है, इस क्रम में न केवल बड़े नगरों बल्कि राज्य के छोटे-छोटे शहरों में भी गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के 191 शहरों में एलईडी लाइट लगाई गई हैं। सभी नगर पालिकाओं में अच्छी सड़कें, रोड लाइट और वाईफाई लगाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत प्रथम चरण में राज्य के 12 शहरों में सस्ती दर पर खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 6 माह में राज्य के सभी शहरों में यह योजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण पट्टा वितरण शिविरों के माध्यम से अंतिम छोर के गरीब परिवार को पट्टा देने का कार्य सरकार शिविर लगाकर कर रही है।
स्वायत्त शासन मंत्री ने नगर विकास न्यास और नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि शीघ्र अलवर शहर को ओडीएफ करें। इस पर अधिकारियों ने कहा कि 30 नवंबर तक शहर को खुले में शौच जाने से मुक्त करा दिया जाएगा। उन्होंने श्रम विभाग के श्रमिक कार्ड के बारे में बताते हुए कहा कि श्रमिक कार्ड बनवाने के पश्चात सरकार द्वारा जन्म से अंतिम समय तक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि सभी श्रमिक बंधु श्रमिक कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने मथुरा और ब्रिज के पास सड़क बनवाने की घोषणा की। उन्होंने निर्माणाधीन मिनी सचिवालय को शीघ्र पूरा कराने की बात कही।
इस अवसर पर श्रम मंत्री डॉक्टर जसवंत सिंह यादव ने कहा कि राजस्थान विकास की गति को पकड़ चुका है जिसके तहत सुदूर ढाणी से लेकर महानगर तक विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी सड़क को दुर्घटना मुक्त सड़क बनाई जा रही है और उस सड़क का सौभाग्य अलवर जिले को प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि 200 करोड रुपये की लागत से नारनोल (बहरोड बॉर्डर) से नगर (भरतपुर) तक की सड़क को दुर्घटना मुक्त सड़क के रूप में बनाई जा रही है। सामान्य प्रशासन मंत्री हेमसिंह भडाणा ने कहा कि विगत साढे 3 वषोर्ं में राज्य में विकास के ऎतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सबको साथ लेकर बिना भेदभाव के चहुंमुखी विकास करा रही है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
अलवर शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि सरकार ने अब तक शहर में लगभग 1000 करोड़ रुपये के अभूतपूर्व विकास कार्य कराऎ हैं। उन्होंने कहा कि शहर में सीवर और पेयजल पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा है। कार्य पूर्ण होने के पश्चात शहर स्मार्ट सिटी योजना में शामिल होने के मापदंड पूर्ण करेगा। उन्होंने बताया कि कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के लिए 175 करोड रुपये की लागत से पेयजल लाइन डाली जा रही है।
अलवर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष देवी सिंह शेखावत ने कहा कि नगर विकास न्यास निरंतर विकास के कार्य करा रही है।
उन्होंने यूआईटी द्वारा प्रस्तावित कार्य एवं योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने विभिन्न बालिका छात्रावास के लिए भूमि आवंटन करने, महान राष्ट्रभक्त हसन खां मेवाती के पुनः पैनोरमा एवं महाराजा भर्तृहरि के पैनोरमा के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई है। नगर विकास न्यास के सचिव कमल राम मीणा ने बताया कि अलवर के मथुरा रेलवे ओवरब्रिज का कुल 37.64 करोड रूपये की लागत से निर्माण हुआ है जिसमें 28.22 करोड रूपये नगर विकास न्यास अलवर द्वारा तथा शेष 9.42 करोड रूपये रेलवे द्वारा वहन किया गया है। उन्होंने न्यास योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान कर आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति अशोक खन्ना, उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी, नगर परिषद की उप सभापति शशि तिवाडी, किशनगढबास के उप प्रधान किशन गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधी पूर्व जिला प्रमुख डॉ किरन यादव, संजय शर्मा, के.के.गुप्ता, अशोक गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे। इसके पश्चात स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग मंत्री चंद कृपलानी और श्रम मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने बहरोड में नगरपालिका द्वारा आयोजित पट्टा वितरण शिविर में पट्टे वितरित किए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved