Post Views 871
June 29, 2017
जयपुर- राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग की ओर गुरूवार को एक निजी होटल में एक संवाद तथा ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उददेश्य सभी धर्मो के मध्य समरसता, सम्भाव कायम करना और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का सपना है कि राजस्थान के अंदर 36 की 36 कौम साथ चलें और प्रदेश में सामाजिक समरसता का माहौल बने। उन्होंने कहा कि उनके इस सपने को साकार करने के लिए आयोग द्वारा इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। अगर किसी परिवार में आपसी सद्भाव एवं समन्वय होगा, तो उसकी भौतिक तरक्की होगी, उसी तरह किसी भी देश के नागरिकों में अगर सद्भाव और भाईचारा होगा, तो उस देश की तरक्की भी निश्चित रूप से होगी।
इस अवसर पर अरबी फारसी शोध संस्थान के संस्थापक निदेशक साहब जादा शौकत अली को सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान हज समिति के अध्यक्ष अमीन पठान, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अबूबकर नकवी, चीफ काजी राजस्थान खालिद उस्मानी, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति के.एल.कमल और राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved